उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

बड़ी खबर… सीएम धामी गुरूवार को आएंगे हल्द्वानी, डायवर्जन प्लान जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी, गुरुवार, 26 दिसंबर को हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा में हिस्सा लेंगे, जो स्टेडियम में आयोजित होगी। इस यात्रा के चलते पुलिस ने यातायात प्रबंधन और डायवर्जन के लिए योजना बनाई है, ताकि वाहन चालकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री के गोलापार स्टेडियम पहुंचने पर यातायात में निम्नलिखित बदलाव किए जाएंगे:

  1. गोलापार स्टेडियम पहुंचने पर: तीनपानी तिराहा से गोलाबाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गोलापुल बनभूलपुरा से 100 मीटर पहले तीनपानी तिराहा की ओर रोक दिया जाएगा।
  2. चोरगलिया रोड से काठगोदाम की ओर भारी वाहन: स्टेडियम पहुंचने पर कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के बीच रोड के बांई ओर सभी भारी वाहनों को रोका जाएगा।
  3. नारीमन तिराहा से गोलापुर की ओर भारी वाहन: इस रास्ते से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें 👉  वर्दी में रील!... एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन

यदि स्टेडियम से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान होता है, तो यातायात प्लान में ये बदलाव होंगे:

  1. चोरगलिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहन: 15 मिनट पहले, खेड़ा चौराहा से 50 मीटर पहले वाहनों को रोक दिया जाएगा।
  2. तीनपानी से काठगोदाम जाने वाले वाहन: स्टेडियम गेट नंबर 2 से 100 मीटर पहले गोलापुल की ओर सभी वाहनों को रोका जाएगा।
  3. नारीमन तिराहा से गोलाबाईपास रोड जाने वाले वाहन: इन्हें नारीमन तिराहा से सीधे कॉलटैक्स की ओर भेजा जाएगा।
  4. गोलापार हैलीपैड से सर्किट हाउस तक: इस रास्ते में पड़ने वाले कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग पर प्रवेश नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... PPS अफसरों का जल्द होगा IPS में प्रमोशन, आई ये अपडेट

सर्किट हाउस से शहीद पार्क के लिए मुख्यमंत्री के प्रस्थान के दौरान यातायात में निम्नलिखित प्रतिबंध होंगे:

  1. गोलापार रोड से काठगोदाम आने वाले वाहनों को: सर्किट हाउस से 100 मीटर पहले खेड़ा रोड की ओर रोका जाएगा।
  2. पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/ गोलापार रोड की ओर जाने वाले वाहन: मल्ला काठगोदाम चौकी के पास रोके जाएंगे।
  3. पनचक्की की ओर से काठगोदाम आने वाले वाहन: कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा पर रोक दिए जाएंगे।
  4. हल्द्वानी से काठगोदाम जाने वाले वाहन: कॉलटैक्स तिराहा/हाइडिल तिराहा/तिकोनिया चौराहा पर रोके जाएंगे।
  5. शहीद पार्क से वापसी के समय: 15 मिनट पहले सभी रास्तों से वाहनों को रोका जाएगा, और शहीद पार्क से कॉलटैक्स तिराहा तक किसी भी वाहन को मुख्य मार्ग पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... इस क्षेत्र को मिलेगी जाम से मुक्ति, दो लेन होगी सड़क

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में