उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज एक अहम निर्णय लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता **गणेश गोदियाल** को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व सौंपा है।
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि चकराता से विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
इस बदलाव का उद्देश्य पार्टी की तैयारी को मजबूत करना और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करना बताया जा रहा है।


