उत्तराखंड निकाय चुनाव के चलते दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है। आज वार्ड नंबर 16, शिवलोक कॉलोनी से भाजपा के कद्दावर नेता बाबू ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी जॉइन की। कांग्रेस के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर की उपस्थिति में बाबू ने महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बाबू का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार में कांग्रेस का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है, जबकि भाजपा के भीतर प्रत्याशी चयन को लेकर आपसी गुटबाजी के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी निकाय चुनावों में हरिद्वार नगर निगम में अपना महापौर बनाएगी और निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा।
बाबू ने कांग्रेस में शामिल होते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे और कांग्रेस की नीतियों को अपने क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाएंगे।
महानगर अध्यक्ष मुरली मनोहर और अमन गर्ग ने भी भाजपा की खींचतान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर बढ़ता हुआ यह दलबदल प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती ताकत का संकेत है। इस मौके पर दीपक कपूर, मनोज डिंगिया, सोनू और आदित्य जैसे कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।