उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार… लाखों की चरस बरामद, चार सप्लायर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में ड्रग तस्करी पर एक और बड़ा प्रहार हुआ है। उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2.744 किलोग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है। पुलिस ने यह कार्रवाई उस वक्त की जब तस्कर चरस की खेप जनपद में सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़कर एक बड़ी तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... बारिश और बर्फबारी के बीच आई ये बड़ी अपडेट

पुलिस को बुधवार रात को सूचना मिली थी कि नानकमत्ता क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एसओजी और नानकमत्ता पुलिस की टीम ने प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस के सामने आई। जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार लोग घबराए हुए नजर आए। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 2.744 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहलाने वाला हादसा... दुर्घटना के बाद बाइक में लगी आग, छात्र की मौत

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हिमांशु पाण्डे (छतरपुर, पंतनगर), मिथिलेश भगत (आवास विकास, उधम सिंह नगर), मनोज सिंह (खुम्ती, पिथौरागढ़) और हर सिंह फर्सवाण (खुम्ती, पिथौरागढ़) बताए। आरोपियों ने बताया कि वे पहाड़ी जनपद से चरस की खेप कम दाम पर खरीदकर उधम सिंह नगर और आसपास के अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने न केवल तस्करी के नेटवर्क को उजागर किया, बल्कि एक बड़ी अनहोनी को होने से भी बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं... बाघिन की संदिग्ध हालत में मौत, सड़क किनारे मिला शव

उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, “पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बड़ी तस्करी की योजना को विफल कर दिया। आरोपियों ने चरस की खेप पहाड़ी जनपद से कम कीमत पर खरीदी थी और उसे ऊंचे दामों पर बेचने की कोशिश कर रहे थे।”

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में