बेहतर शासन और विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। ताजा आदेश में तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है, जबकि इससे पहले दो दिनों में कुल 25 अधिकारियों को नई तैनाती दी गई थी।
तीन अधिकारियों का हुआ तबादला
नई लिस्ट के मुताबिक, अनिता यादव को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDC), कानपुर नियुक्त किया गया है। गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी का तबादला पहले जौनपुर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में किया गया था, जिसे अब निरस्त करते हुए उन्हें उनके वर्तमान पद पर यथावत रखा गया है। वहीं, अयोध्या के संयुक्त मजिस्ट्रेट ध्रुव खाडिया को जौनपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
मंगलवार को हुआ था 16 अफसरों का ट्रांसफर
इससे पहले मंगलवार देर शाम जारी आदेश में 16 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिसमें छह जिलाधिकारी भी शामिल थे।
सोमवार को हुए थे 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले
इससे पहले सोमवार देर रात भी नौ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था, जिससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में प्रशासनिक मशीनरी को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में सरकार गंभीरता से काम कर रही है।