उत्तराखंड में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चमोली जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जूनीधार में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को बच्चों से अपनी निजी कार धुलवाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब छात्रों से कार धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के परिसर में बच्चे शिक्षक की कार धोते नजर आ रहे हैं, जबकि उन्हें उस समय पढ़ाई करनी चाहिए थी।
वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा,“बच्चों से निजी कार्य कराना बेहद पीड़ादायक है। यह कर्मचारी आचरण नियमावली का खुला उल्लंघन है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), चमोली ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक घनश्याम तिवाड़ी को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय, थराली से संबद्ध कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच उप शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा थराली को सौंपी गई है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को सौंपें।