उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

ईडी का बड़ा एक्शन…..अब कैंपा निधि पर जांच से मची खलबली, जानें मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वन विभाग से वनारोपण निधि प्रबंधन व योजना प्राधिकरण (कैंपा) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है। इसमें कैंपा के पिछले वर्षों की खर्च और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी शामिल है। इस कार्रवाई के बाद से वन महकमे में हड़कंप मच गया है, और अधिकारी इस सूचना का जवाब तैयार करने में जुटे हुए हैं।

यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इस मामले की गंभीरता से पड़ताल शुरू की। ईडी ने पाखरो मामले में वन विभाग के कई अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की थी, जहां कुछ के यहां नकदी और सोना भी मिला था। इस मामले की जांच जारी है और सीबीआई भी इसमें शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.....जीत की दहलीज पर भाजपा

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने अब कैंपा से जुड़े बजट की जानकारी मांगी है। ईडी के पत्र में बीते कई वर्षों के बजट का ब्योरा, उस बजट का उपयोग कहां-कहां हुआ, और कैंपा के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के कार्यकाल की पूरी जानकारी मांगी गई है। रंजन मिश्रा, कैंपा के सीईओ और प्रमुख वन संरक्षक, ने ईडी का पत्र मिलने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें 👉  बेटे की चाहत ने बनाया हैवान.... तांत्रिक से कराया पत्नी का रेप, जेठ ने भी लांघी सीमा, ये है पूरा मामला

ईडी ने जो जानकारी मांगी है, वह पाखरो मामले से संबंधित है या कैंपा मद के किसी नए पहलू की पड़ताल के लिए, यह स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि ईडी का पत्र कैंपा मद के आवंटन और उसके मानकों के पालन को लेकर है। जानकारी के अनुसार, वन भूमि हस्तांतरण के दौरान प्रयोक्ता विभाग वन भूमि की नेट प्रेजेंट वैल्यू की राशि जमा करता है, जो बाद में केंद्र से राज्य को कैंपा मद के माध्यम से मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता....वायरल कर दी वीडियो, पति-पत्नी गिरफ्तार

इस राशि का उपयोग क्षतिपूरक वनीकरण, मृदा संरक्षण, जल संरक्षण, और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने जैसे कार्यों में किया जाता है। सूत्रों का कहना है कि संभवतः इस दौर में कैंपा से हुए आवंटन में मानकों का पालन नहीं किया गया है, जिसे लेकर ईडी ने विस्तृत जानकारी मांगी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में