उत्तराखण्ड गढ़वाल चुनाव देहरादून राजनीति

कांग्रेस का बड़ा एक्शन… ये तीन नेता पार्टी से निष्कासित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड निकाय चुनावों के बीच एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाती हुई दिखाई दे रही है। महिला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता होटल में बंद कमरे में पैसे लेकर टिकट बांट रहे थे, और जब उसने टिकट पाने के बाद विरोध किया, तो उसका टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस में भारी हंगामा मच गया, और अब पार्टी ने तीन नेताओं को निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड... गोदाम में धधकी आग, लाखों की संपत्ति राख

कांग्रेस ने तीन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया
वीडियो के सामने आने के बाद देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेमीचंद, अजय रावत और करण कनौजिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं पर पार्टी के अंदर टिकट बंटवारे के दौरान खरीद-फरोख्त और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप थे।

पूरा मामला और हंगामा

रविवार को वायरल हुए इस वीडियो में महिला, जो कि कांग्रेस की नेता बताई जा रही है, कांग्रेस नेताओं पर टिकटों के बदले पैसे लेने का आरोप लगाती है। महिला ने दावा किया कि पहले उसे टिकट दिया गया था, लेकिन बाद में पैसे लेकर उसका टिकट काट दिया गया और किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया। इस दौरान होटल में जमकर हंगामा हुआ, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का फर्जी जाल!...पहले मांगे 60 हजार, फिर बनाया झूठा केस

इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के बाद नाराजगी और असहमति तो सामान्य बात है, लेकिन महिला के आरोपों को उन्होंने झूठा करार दिया। माहरा ने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहे नाजुक हालात और पार्टी उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ बदतमीजी के कारण अब कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण हादसा... कार और बाइक के उड़े परखच्चे, मची चीख पुकार

सख्त कार्रवाई की गई

अब पार्टी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नेताओं को निष्कासित कर दिया है। इस निर्णय के बाद कांग्रेस ने अपने अंदर अनुशासन की सख्ती को और स्पष्ट किया है, और इस पूरे मामले को पार्टी विरोधी गतिविधियों के रूप में देखा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में