उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल चुनाव देहरादून राजनीति

कांग्रेस का बड़ा एक्शन… इन बड़े नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं पर कड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले पार्टी नेताओं को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने जानकारी दी कि जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के अनुरोध पर, पार्टी ने चुनावी अनुशासन को बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की। निष्कासित किए गए नेताओं में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं, जिनमें रूड़की में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़वाने वाले पूर्व मेयर यशपाल राणा, रूद्रप्रयाग से संतोष रावत, उखीमठ से कुब्जा धर्मवाण, नगर पालिका बागेश्वर से कवि जोशी, कोटद्वार से महेन्द्र पाल सिंह रावत, ऋषिकेश से दिनेश चन्द्र मास्टर, चमोली से सुनील पंवार और कई अन्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का गजराज बिष्ट पर तीखा व्यंग, भाजपा का दोहरा चेहरा उजागर

अमरजीत सिंह ने बताया कि इन नेताओं के खिलाफ पार्टी नेतृत्व ने गम्भीरता से अनुशासनात्मक कार्रवाई की और कांग्रेस नेतृत्व के अनुरोध के बावजूद, उनके द्वारा की जा रही पार्टी विरोधी गतिविधियों को गंभीरता से लिया। इसके परिणामस्वरूप इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा दंगा... मुख्य आरोपी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का अहम फैसला

इसके अलावा, करन माहरा ने पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति केंद्रीय नेतृत्व से की है। साथ ही, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को संस्तुति दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... कांग्रेस को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है और यदि कोई पार्टी अनुशासन की सीमा पार करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में