उत्तराखण्ड देहरादून

उत्तराखंड में बड़ा एक्शन…छात्राओं से छेड़छाड़ पर शिक्षक की सेवा समाप्त

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में स्कूल छात्राओं, युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले विद्यालयों में भी कुछ शिक्षक गुरु–शिष्य के पवित्र संबंध को कलंकित कर रहे हैं, जिससे छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हाल ही में चमोली और देहरादून के सहसपुर क्षेत्र से दो गंभीर मामले सामने आए हैं।

चमोली जिले के दशोली विकासखंड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में राजनीति विज्ञान के अतिथि प्रवक्ता युनुस अंसारी पर छात्र–छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे। अभिभावकों की शिकायत और प्रबंधन समिति की बैठक के बाद विभागीय अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हाथों में खून… बेटा ही बन गया पिता का खलनायक! ये है चौंकाने वाली वजह

खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को दो दिन के भीतर तथ्यपरक स्पष्टीकरण देने के निर्देश भी दिए हैं, क्योंकि मामले में प्रशासनिक लापरवाही की आशंका जताई गई है।

दूसरी घटना देहरादून के सहसपुर क्षेत्र के एक निजी स्कूल की है, जहां 9वीं और 10वीं कक्षा की छात्राओं ने अपने शिक्षक पर लंबे समय से गलत नीयत से छूने, अभद्र हरकतें करने और विरोध करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड....आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी

छात्राओं का कहना है कि शिकायत स्कूल प्रबंधन को दी गई, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय उन्हें चुप रहने का दबाव बनाया गया। आरोप यह भी है कि कई अन्य छात्राएं पहले भी ऐसी हरकतों का शिकार हुई हैं, लेकिन डर और शर्म के कारण सामने नहीं आ सकीं। छात्राओं के अनुसार, स्कूल स्टाफ आरोपी शिक्षक के बचाव में जुटा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...अब इस नाम से जाना जाएगा राजभवन

मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पूरे प्रकरण की गहन जांच करने और जांच पूरी होने तक आरोपी शिक्षक को निलंबित रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल प्रबंधन—विशेषकर प्रबंधक और समिति—को भी तलब किया गया है, ताकि आरोपों की निष्पक्ष जांच हो सके। पुलिस को भी सख्त और तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में