उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून शिक्षा सस्पेंड हिल दर्पण

उत्तराखंड में बड़ा एक्शन… इस स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शैक्षणिक संस्थानों की कार्यप्रणाली को लेकर एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, ईसी रोड, देहरादून की प्रधानाचार्य शैला जोशी को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और अभिभावकों से दुर्व्यवहार के आरोप में स्कूल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रधानाचार्य ने विद्यालय प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया, जिसे एक गंभीर प्रशासनिक चूक माना गया है। स्कूल की ओर से यह भी कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए यह निर्णय लिया गया है, ताकि विद्यालय का अनुशासन एवं संचालन प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें 👉  शराब, सिगरेट और ताश!...हल्द्वानी में गेस्ट हाउस बना अय्याशी का अड्डा? सांसद सख्त

निलंबन की अवधि के दौरान प्रधानाचार्य को निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, कालिदास रोड, देहरादून में उपस्थित रहकर जांच में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा प्रधानाचार्य को विद्यालय से संबंधित समस्त दस्तावेज, उपकरण और चाबियां प्रभारी नियुक्त किए गए कुमारेशा शर्मा को तत्काल सौंपने के आदेश भी दिए गए हैं।

मामला तब सामने आया जब प्रधानाचार्य शैला जोशी ने अपने ही स्कूल से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले एक छात्र को 9वीं कक्षा में प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने छात्र के अभिभावक पर अन्य स्कूल में प्रवेश दिलाने का दबाव भी बनाया। इस संबंध में अभिभावक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि विद्यालय उनके निवास स्थान के पास स्थित है और वे अपने बच्चे को वहीं पढ़ाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  'बेला' बनी हीरो...नशे का अड्डा बेनकाब, पति चढ़ा हत्थे, ऐसे खिसकी पत्नी

इसके अलावा, अन्य अभिभावकों ने भी सीईओ कार्यालय में प्रधानाचार्य पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौडियाल ने प्रधानाचार्य को छात्र को प्रवेश देने का स्पष्ट निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने इस आदेश की भी अवहेलना की।

यह भी पढ़ें 👉  महिला पर झपटा गुलदार... मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों में दहशत

सीईओ द्वारा प्रधानाचार्य को व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्होंने न तो कार्यालय में उपस्थिति दी और न ही फोन पर संतोषजनक संवाद किया। इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये के बाद सीईओ ने स्कूल प्रबंधन को कार्रवाई करने की सिफारिश की, जिसके आधार पर प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में