उत्तराखंड में इस बार दीपावली के दौरान कई स्थानों पर अग्निकांड की घटनाएं सामने आईं। कुमाऊं मंडल के सीमांत पिथौरागढ़ जिले में बेरीनाग तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर पांखू के संगौड़ गांव में भी दिवाली की रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक परचून की दुकान में जलते दीये से आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
गांव निवासी आनंद पाठक ने दीपावली की रात दुकान में दीया जलाने के बाद करीब 200 मीटर दूर स्थित अपने घर चले गए थे। थोड़ी देर बाद उसी दीये से आग भड़क गई और पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई। अंदर रखे तीन रसोई गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए, जिससे दुकान की छत उड़ गई।
ग्रामीणों और कारोबारी ने मिलकर लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से आसपास कोई अन्य भवन या दुकान नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। कारोबारी आनंद पाठक ने बताया कि इस घटना में उन्हें चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।