उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम

सावधान उत्तराखंड!… अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मॉनसून अपनी पूरी रफ्तार में है और लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक घने बादलों ने डेरा जमा रखा है और बारिश की आशंका बनी हुई है।

इस साल मॉनसून ने उत्तराखंड में 19 जून को समय से पहले दस्तक दी थी और तब से लगातार सक्रिय बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है। इसके चलते देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम, धोखा और हत्या!... नाबालिग प्रेम कहानी बनी खौफनाक मौत की दास्तान

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट लागू किया गया है। साथ ही 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

जिलावार मौसम का हाल:

देहरादून: राजधानी में आज मूसलाधार बारिश के आसार हैं। तापमान 32°C (अधिकतम) और 24°C (न्यूनतम) के बीच रहेगा। बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  'मुख्यमंत्री को दी गाली!'... कांग्रेस नेताओं पर भड़की भाजपा, वीडियो वायरल, FIR की मांग

नैनीताल: यहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। तापमान 24°C से 27°C के बीच रहने का अनुमान है।

हरिद्वार और ऋषिकेश: गंगा किनारे बसे इन शहरों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली: इन पहाड़ी जिलों में भारी बारिश से भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा है। येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार (मैदानी इलाके): यहां उमस भरी गर्मी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान 36°C से 38°C तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सवालों की होगी बौछार.... हाईटेक गैरसैंण में पहली बार पूरी तरह डिजिटल सत्र!

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। 16 अगस्त के बाद भी मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी। हालांकि 17 अगस्त को बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन पूरी राहत की संभावना नहीं है। देहरादून और हरिद्वार जैसे इलाकों में सामान्य से 10–20% अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अलर्ट के अनुसार सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों के किनारे जाने से परहेज करें। खासकर भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में