उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर पर्वतीय जिलों में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। तेज बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे लोगों की आवाजाही और दैनिक जीवन पर असर पड़ा है।
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद **नैनीताल जिला प्रशासन** ने एहतियातन **2 सितंबर (मंगलवार)** को जिले के **सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश** जारी किए हैं। यह आदेश **कक्षा 1 से 12 तक** के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और मौसम से संबंधित चेतावनियों का पालन करें। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
