उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

बेखौफ भू-‌माफिया…..बेच डाली कई हेक्टेयर सरकारी भूमि, ऐसे खुला फर्जीवाड़ा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में रजिस्ट्री फर्जीवाड़े की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गोल्डन फॉरेस्ट की हजारों हेक्टेयर सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले का खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि गोल्डन फॉरेस्ट की पूरी जमीन राज्य सरकार के अधीन थी, लेकिन सरकारी कब्जा लिए बिना ही इस जमीन को अवैध रूप से बेच दिया गया।

एसआईटी की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डन फॉरेस्ट की 4000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन विशेषकर विकास नगर, मिसरास पट्टी, मसूरी और धनोल्टी सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। इस जमीन की अवैध बिक्री के मामले में राजस्व कर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर पांच नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव..... कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई मतगणना

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों पर कब्जे के चलते राजस्व विभाग ने विभिन्न सरकारी विभागों को काफी जमीन आवंटित कर दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। एसआईटी के विशेष कार्याधिकारी अजब सिंह चौहान ने बताया कि हजारों हेक्टेयर भूमि जो पहले ही गोल्डन फॉरेस्ट को बेची जा चुकी थी, उसे अन्य व्यक्तियों को भी बेचा गया। यह सब साजिश के तहत किया गया था, जिसमें गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया ने कोई आपत्ति नहीं जताई।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.... पहले राउंड में इस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

एसआईटी ने आरोप लगाया है कि एक ही भूमि को कई बार बेचने के लिए एक सिंडिकेट काम कर रहा था। इस मामले में एक ही भूमि को कई व्यक्तियों को बेचे जाने के मामले भी सामने आए हैं, और इसमें आपसी सांठगांठ की भी संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट में राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाने की नीयत से गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन को बेचा गया बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज..... पुलिस कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या

एसआईटी ने इस मामले में राजीव दुबे, विनय सक्सेना, रविंद्र नेगी, संजय कुमार, रेणू पांडे, अरुण कुमार और संजय घई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में