दुनिया का सबसे मशहूर जहाज टाइटैनिक आज से 112 साल पहले अपने पहले ही सफर के दौरान डूब गया। फिर भी इस विशाल जहाज की हर छोटी से छोटी बात चर्चा का विषय बन रहती है। 15 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक अटलांटिक महासागर में डूब गया था। इस हादसे में करीब 1500 लोगों की मौत हो गई थी। इस जहाज के डूबने से एक रात पहले यात्रियों को परोसे गए खाने से जुड़ा मेन्यू कार्ड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
112 साल पहले डूबा था टाइटैनिक जहाज
टाइटैनिक के मेन्यू कार्ड को लेकर एक ट्विटर यूजर Fascinating ने पोस्ट किया था। इस पोस्ट में 112 साल पहले का टाइटैनिक फूड मेन्यू कार्ड शेयर किया गया है। उस मेनू कार्ड पर टाइटैनिक में यात्रा करने वाले प्रथम और तृतीय श्रेणी के यात्रियों के लिए तैयार की गई खाद्य सामग्री देखी जा सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो टाइटैनिक का फूड मेन्यू कार्ड कई साल पहले ब्रिटेन में नीलाम किया गया था। जो मेन्यू कार्ड इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें चिकन, कॉर्न बीफ, सब्जियां और फ्राइस का जिक्र हैं। इसमें ग्रिल्ड मटन, हैम पाई, सॉसेज चीज, फल और हरी सब्जियां भी शामिल हैं। ये सभी केवल प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए उपलब्ध गई थी।
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
बात करें टाइटैनिक जहाज के तीसरी श्रेणी के यात्रियों के खाने की तो इसमें दलिया, दूध, आलू, हैम, अंडे, ब्रेड, मक्खन, जैम, चाय और कॉफी की लिस्ट शामिल है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पोस्ट को अब तक 10.2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक यूजर ने लिखा, “तीसरी श्रेणी के यात्रियों के लिए कोई स्पेशल आइटम नहीं है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “तीसरी श्रेणी के यात्रियों को दिन के दौरान केवल दलिया दिया गया था।”