सोशल मीडिया में एक अमानवीय घटना का वीडियो वायरल हुआ है। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के आदिवासी बहुल गाड़ासरई इलाके में जमीन विवाद के चलते हुए ट्रिपल मर्डर में एक शख्स की मौत के बाद अस्पताल में उसकी गर्भवती पत्नी से बिस्तर साफ कराए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. रमेश मरावी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी मरकर और आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल अफसर चंद्रशेखर सिंह का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया कर दिया गया है।
घटना का विवरण
2 नवंबर को जारी आदेश में बताया गया कि 31 अक्टूबर को वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि मृतक की पत्नी अस्पताल में बिस्तर साफ कर रही है, जबकि सफाई व्यवस्था मौजूद थी। प्रशासन ने इसे अमानवीय बताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पहली नवंबर को जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण कार्रवाई की गई।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस घटना को लेकर सियासत भी गर्मा गई है। विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने इस अमानवीय घटना को विधानसभा में उठाते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए।