उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

पुलिस हो या कोई और… मार देंगे!” — मां-बेटी का हिंसक रूप कैमरे में कैद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। यह घटना 13 अगस्त को रा जधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के रेसकोर्स इलाके की है। आरोप है कि मौके पर मौजूद महिला दारोगा और महिला कांस्टेबल पर ईंट से हमला करने की कोशिश की गई और हाथापाई भी की गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेसकोर्स क्षेत्र की रहने वाली साक्षी नाम की महिला ने पुलिस चौकी फव्वारा चौक में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर की बिजली की लाइन टूट गई है, जिसके चलते घर में बिजली नहीं आ रही। शिकायत के बाद जब बिजली विभाग नई लाइन लगाने पहुंचा, तो पड़ोस में रहने वाली संतोष रावत और उनकी बेटी ज्योति रावत ने काम में बाधा डालनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल से निकला खूनी शिकारी...खेत में बरपा कहर – बुजुर्ग घायल, गांव सहमा

साक्षी का आरोप है कि संतोष रावत और उनकी बेटी ने न केवल काम रोकने की कोशिश की, बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां भी दीं। इस पर साक्षी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर चौकी फव्वारा से चीता मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  हाईवे पर मलबा, पहाड़ से कहर!...उत्तराखंड में फिर फंसी जिंदगियां

पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं को शांत करने का प्रयास किया और थाने आने को कहा, लेकिन संतोष और उनकी बेटी ने न केवल पुलिस की बात मानने से इनकार किया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख महिला उपनिरीक्षक कुसुमलता पुरोहित और महिला कांस्टेबल स्वाति मौके पर पहुंचीं।

आरोप है कि संतोष रावत ने महिला दारोगा पर ईंट से हमला करने की कोशिश की, जबकि उनकी बेटी ने महिला कांस्टेबल के साथ हाथापाई की। सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मां-बेटी ने पुलिस को जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता दिवस...सीएम धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, इन्हें मिला सम्मान

मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि उपनिरीक्षक कुसुम पुरोहित की तहरीर पर संतोष और ज्योति रावत के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया है।

दोनों महिलाओं को थाने में नोटिस तामील कराकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मामले की जांच उपनिरीक्षक विकास शुक्ला कर रहे हैं। वहीं, आरोपी महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सीओ डालनवाला को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में