उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून स्वास्थ्य

सावधान!… फिर बढ़ा खतरा, उत्तराखंड में अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) और सीजनल इन्फ्लुएंजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की जांच और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ आईवी इंजेक्शन, फ्लूड और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि केवल एहतियात बरतना जरूरी है।

सीएमओ डॉ. हरीश पंत के अनुसार, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच), बीडी पांडे अस्पताल और बेस अस्पताल में 100 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में भी दो-दो बेड रिजर्व किए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पतालों को भी निर्देश जारी किए जाएंगे। सभी अस्पतालों को दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। एचएमपीवी और इन्फ्लुएंजा के मरीजों की सूचना मिलने पर सीएमओ कार्यालय को तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैण में हो बजट सत्र... दून में सत्र का हो विरोध, धीरेन्द्र प्रताप के साजिश के आरोप

बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि अस्पताल में दवाएं उपलब्ध हैं और मरीजों की भर्ती के दौरान आईवी इंजेक्शन और फ्लूड की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...सीएम धामी बुधवार को हल्द्वानी में, ये है कार्यक्रम

मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देशों के तहत एचएमपीवी की जांच के लिए किट खरीद ली है। विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने बताया कि एचएमपीवी के लिए दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं और जल्द ही जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सलाह:

  • बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह।
  • छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।
  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
  • हाथों को साबुन और पानी से नियमित रूप से धोएं।
  • अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें और पौष्टिक आहार लें।
  • सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और स्वस्थ लोगों से दूरी बनाकर रखें।
यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन गेम वाले दोस्त!... मिलने के लिए घर से भागी किशोरियां
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में