उत्तराखण्ड गढ़वाल चारधाम यात्रा देहरादून राजनीति हिल दर्पण

सरकार पर बरसी कांग्रेस………बिना सुविधा चल रही चारधाम यात्रा, लगाए ये आरोप ‌

खबर शेयर करें -

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को आ रही परेशानियों पर धामी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

कहा कि राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। तीर्थ यात्रियों को यात्रा प्रारम्भ स्थल ऋषिकेश से लेकर श्री केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री तक कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष चारधाम तीर्थ यात्रा में सरकारी अव्यवस्था के चलते पहले ही सप्ताह कई लोग हताहत हो चुके हैं। चारों धामों की तीर्थ यात्रा में लोगों को भारी अव्यवस्था एवं सड़कों पर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिल कटिंग के दौरान हादसा..... गांव में घुसा मलवा और बोल्डर, मची अफरातफरी

श्री माहरा ने कहा कि जहां एक ओर श्रीकेदारनाथ यात्र के मुख्य द्वार गौरीकुंड में ट्रांस्फार्मर के जलने से यात्रा के पहले दिन से ही विद्युत व्यवस्था ठप्प पडी हुई है। पेयजल का भारी संकट खड़ा हो गया है। वहीं गंगोत्री धाम के मुख्य मार्ग टूटने के कारण लोगों को पगडंडी के सहारे जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा के प्रति पहले दिन से ही कतई गंभीर नहीं दिखाई देती है। चारधाम यात्रा के प्रति राज्य सरकार की लापरवाही एवं अव्यवस्था के चलते तीर्थ यात्रा करने आये श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर बुनियादी सुविधाओं का नितांत अभाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  दूसरे मर्दों से बनाओ संबंध.....पैसा मांग रहा लालची पति, पत्नी के ये भी आरोप

यात्रा मार्ग में न तो मेडिकल सुविधा है, न पेयजल सुविधा और न ही रात्रि विश्राम की कोई सुविधा उपलब्ध है। मेडिकल सुविधा के अभाव के चलते यात्रा के पहले हप्ते ही 3 तीर्थ यात्री अपनी जान गंवा बैठे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चार धाम तीर्थ यात्रा मार्गों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रात्रि विश्राम, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधायें चाकचौबंद की जाय। जाम की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई के साथ ही यात्रा मार्गों पर अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....सताने लगी सूखी ठंड, टूटने लगा रिकॉर्ड, ये हैं आसार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में