उत्तराखंड में एक नाई की घिनौनी करतूत सामने आई है। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में 13 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत की गई।
घटना तब हुई जब बालिका अपनी मां के साथ बाल कटवाने सैलून पर गई थी। मां के बाहर जाने पर आरोपित ने बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिस पर बालिका ने शोर मचाया और मां ने हंगामा कर दिया।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अकरम को पोक्सो न्यायालय में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। महिला समेत वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपित कई बच्चों के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है।