हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगे मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस उपद्रवियों को चिह्नित कर उन्हें हिरासत में ले रही है। इसके लिए पुलिस ने 12 टीमों का गठन किया है। वनभूलपुरा में हुए उपद्रव की वीडियोग्राफी और मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग से पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें चिह्नित कर रही है।
पहचान के आधार पर पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मलिक के बगीचा पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराने वाले अब्दुल मलिक को भी पुलिस ने मुकदमें में नामजद किया है।
वह अभी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में भी टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो फरार सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस की गई टीमें फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।