उत्तराखण्ड कुमाऊं जजमेंट नैनीताल हिल दर्पण

बनभूलपुरा दंगा………..कथित मुख्य साजिशकर्ता को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा दंगे के कथित मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बड़ी राहत प्रदान की है। कोर्ट ने इस मामले में 2.44 करोड़ की वसूली पर शुक्रवार को रोक लगा दी है।

बता दें कि फरवरी माह में बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा स्थित विवादित भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान दंगा भड़क गया था। जिसमें कई लोगों की मौत हुई। साथ ही बनभूलपुरा थाने के साथ ही कई वाहनों को फुंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने कथित तौर पर साजिशकर्ता अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में हल्द्वानी नगर आयुक्त की ओर से इसी साल आठ फरवरी को हुए बनभूलपुरा दंगा में संपत्तियों को नुकसान के बदले में आरोपी अब्दुल मलिक को 12 फरवरी को 2.42 करोड़ का नोटिस जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस....युवक पर झोंके फायर, दो आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम अधिनियम,1959 की धारा 470 के तहत भेजे गये नोटिस में तीन दिन के अदंर उक्त धनराशि नगर निगम में जमा कराने को कहा गया था। यही नहीं प्रशासन ने वसूली कार्रवाई भी शुरू कर दी थी। हल्द्वानी तहसीलदार की ओर से मुख्य आरोपी को 25 अप्रैल, 2024 को वसूली नोटिस जारी किया गया था। आरोपी की ओर से नगर निगम की ओर से जारी नोटिस और प्रशासन की ओर से की जा रही वसूली की कार्यवाही को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.... किशोरी समेत तीन नाबालिग लापता, मचा हड़कंप

इधर इस मामले में शुक्रवार को न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की पीठ में अब्दुल मलिक से संबंधित इस प्रकरण पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि नगर निगम की ओर से जारी किया गया नोटिस गलत है। अभी उसके खिलाफ वाद लंबित है। वह दोषी साबित नहीं हुआ है। अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रावधान है कि दोष सिद्ध होने के बाद ही वसूली नोटिस और कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अहरार बेग के अनुसार एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद नगर निगम की ओर से जारी नोटिस और वसूली कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिल कटिंग के दौरान हादसा..... गांव में घुसा मलवा और बोल्डर, मची अफरातफरी
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में