हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगे के मामले में न्यायालय ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की चार दिन की पुलिस रिमांड को मंजूरी दे दी है। चार दिन तक पुलिस आरोपी मलिक से पूछताछ करेगी। उम्मीद है मामले में कई बड़े राज निकलकर सामने आ सकते हैं। मलिक को रिमांड में लेने से पहले ही पुलिस ने पूछताछ के लिए पूरी तैयारी की है।
बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुए दंगे के आरोपी अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया था। हल्द्वानी लाने के बाद कोर्ट में पेशी हुई और उसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे नैनीताल जेल में रखा गया।
सोमवार को पुलिस ने उसकी रिमांड के लिए हल्द्वानी कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने केवल चार ही दिन की रिमांड मंजूर की। अब चार दिनों तक अब्दुल मलिक पुलिस की निगरानी में रहेगा। इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ करेगी। साथ ही हिंसा को लेकर कई सवालों का जवाब तलाश करेगी।