उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

बनभूलपुरा दंगा…… मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी समेत छह अन्य पर एक और मुकदमा

खबर शेयर करें -

उपद्रव मचाने वाले चार और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। बनभूलुपरा हिंसा के मास्टर माइंड की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ  के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं हिंसा मामले में पुलिस ने चार और दंगाईयों को गिरफ्तार किया है।

आठ फरवरी को मलिक का बगीचा में अवैध धार्मिक स्थल ध्वस्त करने के ‌दौरान हिंसा भड़क उठी थी। उपद्रवियों ने पथराव करते हुए पुलिस के साथ ही नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर हमले बोले थे। जिसमें कई घायल हो गए थे। इसके अलावा बनभूलपुरा थाने के साथ-साथ कई सरकारी और निजी वाहनों को भी फुंक दिया गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू भी लगाना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए। इसके बाद उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर प्रहार.....तीन लाख कीमत की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इस क्रम में पुलिस ने और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हिंसा में संलिप्त अयाज अहमद पुत्र हाफीज शकील निवासी गोपाल मन्दिर, मौहम्मद समीर पुत्र चांद पुत्र सफीक अहमद निवासी इण्टर काॅलेज के पास इन्द्रानगर, जावेद कुरेशी पुत्र मौहम्मद साकिब निवासी मौहम्मदी चौक और मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा निवासी मोहम्मदी चौक शामिल हैं। एसएसपी ने यह भी बताया कि दंगे के फरार अभियुक्त अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी समेत छह आरोपियों के ‌खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  निवेश का लालच....मुनाफे के नाम पर लगाया लाखों का चूना, एसटीएफ ने धरा

उन्होंने बताया कि नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आयुक्त ने सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने के मामले में साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 8 हल्द्वानी, अख्तरी बेगम पत्नी नन्हें खां, नबी रजा खां पुत्र अशरफ खां, निवासी हल्द्वानी, गौस रजा खां पुत्र स्व. अशरफ खां निवासी लाईन नं. 17, आजादनगर हल्द्वानी, अब्दुल लतीफ निवासी बरेली के खिलाफ तहरीर सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....सड़क पार कर रहे व्यापा‌री की स्कूटी की टक्कर से मौत

जिसके आधार पर षडयंत्र और कूटरचंना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग कर भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर न्यायालय को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में