उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

वर्दी की अवैध बिक्री पर रोक…पुलिस की सघन चै‌किंग, कई नेता नजरबंद

खबर शेयर करें -

 पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा सेना की वर्दी पहनकर किए गए हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने अब सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी और सामग्रियों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उन दुकानों की पहचान करें, जहां इन वर्दियों और सामानों की बिक्री हो रही है। इसके साथ ही दुकानदारों की सूची तैयार कर उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी वर्दी या अन्य सुरक्षा सामग्री न बेची जाए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी का बड़ा एक्शन...चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

पुलिस ने दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे बिना वैध पहचान पत्र के सेना, अर्द्ध सैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी और सामग्री की बिक्री न करें। यह कदम सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील वस्तुओं की अवैध आपूर्ति और उनके दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा... स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर, सिक्स सिग्मा की शुरुआत

हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा कश्मीरी छात्रों के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए हैं। बयान के वायरल होते ही पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उनके साथ जुड़े नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया। पुलिस ने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ा दी और किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए कड़ा अलर्ट जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भीषण हादसा... रोडवेज बस से टकराई स्कूटी, युवती की मौत

एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और शांतिभंग की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी से स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में