पत्नी से झूठ बोलकर घर निकलना एक इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। पत्नी को जब शक हुआ तो वह अपने भाई और भाभी के साथ मिलकर पति की खोजबीन करने पहुंच गए। यहां इंस्पेक्टर पति महिला इंस्पेक्टर के रूम में मिला। पत्नी ने दोनों को एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर क्या था पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला रकाबगंज थाने का है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा की है। जानकारी के अनुसार महिला थाना प्रभारी के सरकारी आवास पर एक इंस्पेक्टर को उसकी पत्नी ने पकड़ लिया। इंस्पेक्टर की पत्नी अपने भाई और भाभी के साथ मेरठ से आगरा आई थी।
पत्नी को जब पति के किसी दूसरी महिला के कमरे में होने की खबर लगी तो वहां पहुंच गई। महिला इंस्पेक्टर संग अपने पति को देखकर आग बबूला हुई पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मारपीट करने लगी। साले ने भी जीजा को दूसरी महिला के साथ देखकर हाथ छोड़ दिया और बनियान पकड़कर इंस्पेक्टर को कमरे से बाहर घसीट लाया।
सरकारी कॉलोनी में हो रहे हंगामा देखकर वहां मजमा जुट गया। महिला इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के साथ हो रही मारपीट देखने के बाद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव करने के बजाय दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। तमाशे का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मुजफ्फरनगर में तैनात रहे इंस्पेक्टर पवन कुमार का विजिलेंस में स्थानांतरण हुआ है। वह एक महीने से मेडिकल अवकाश पर थे। घर से यह कहकर निकले थे कि अपना स्थानांतरण बदलवाने जा रहे हैं। उनकी पत्नी गीता नागर अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर आदि के साथ आगरा आईं। उन्हें जानकारी मिली थी कि उनके पति ने इंस्पेक्टर रकाबगंज के सरकारी आवास पर डेरा डाल रखा था।
पवन कुमार की पत्नी और घरवालों ने आते ही बवाल शुरू कर दिया। मारपीट होने लगी। इंस्पेक्टर पवन कुमार को उनका साला बनियान में अंदर से घसीटता हुआ बाहर लाया। उसके साथ मारपीट की। सोनिया नागर ने महिला इंस्पेक्टर का हाथ पकड़ लिया। इंस्पेक्टर की पत्नी गीता नागर ने उनके साथ मारपीट की। हंगामा खड़ा हो गया।