हल्द्वानी: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के तत्वावधान में आयोजित सीनियर डिस्ट्रिक्ट लीग का फाइनल बागनाथ क्रिकेट क्लब ने अपने नाम किया। बागनाथ क्लब ने प्लेफिट क्रिकेट अकादमी को 80 रन से हराया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर की लीग के फाइनल मैच में बागनाथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 45 ओवर में सात विकेट खोकर 324 रन बनाये। बागनाथ क्रिकेट क्लब की ओर से निखिल भट्ट ने शानदार 171 रन की पारी खेली। अभिषेक दफ़ौटी ने 54 रन बनाये प्लेफिट के अजय भट्ट ने 3 विकेट लिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेफिट की टीम 45 ओवर 244 रन ही बना सकी। प्लेफिट के ऋतिक लोबियाल ने 120 रन बनाए। बागनाथ के देवेंद्र भाकुनी और नीरज ने 2-2 विकेट लिए। अंपायरिंग अमन बघेल व कुनाल रेकवाल तथा स्कोरिंग करण भंडारी, नीरज रैकयूनी और नीरज पनेरु ने की।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा और उत्तराखंड अंडर-19 टीम के कोच संजय पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला क्रिकेट नैनीताल के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, नैनीताल के सदस्य किशन अनेरिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगमोहन बगडवाल, नीरज भट्ट, अमित बिष्ट मौजूद थे। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच निखिल भट्ट रहे। लीग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ व ऋतिक लोबियाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जगदीश कोशयारी और मैन ऑफ द सीरीज अभिषेक दफौटी को मिला। इस मौके पर रमेश दानू, राम चन्द्र पांडेय, लीग कोऑर्डिनेटर प्रदीप गडिय़ा, वीरेंद्र चौहान, विजय गडिय़ा, नीरज डसीला आदि मौजूद थे।