कैफे सेंटरों में अवैध और अनैतिक गतिविधियां उजागर हुई हैं। मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन इलाके में महावीर चौक स्थित स्वरूप प्लाजा मार्केट में पुलिस ने दो कैफे सेंटर पर छापेमारी की, जिसमें 50 से अधिक लड़के-लड़कियां पकड़े गए। इनमें अधिकांश लड़कियां स्कूल ड्रेस में थीं और ज्यादातर छात्राएं थीं।
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से इन कैफे में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की थी, जिसके बाद सोमवार को अचानक छापेमारी की गई। एएसपी व्योम बिंदल और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कैफे कार्नर और फ्री फायर कैफे पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने दोनों कैफों से बीयर की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए, जिससे स्पष्ट हो रहा था कि यहां अय्याशी की जा रही थी। खासकर कैफे कॉर्नर के डार्क रूम में युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
पुलिस सभी पकड़े गए लड़के-लड़कियों को थाने ले आई और उनके परिजनों को सूचित किया। थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि दोनों कैफे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे और उन्हें सील किया जाएगा।
इस मामले में कैफे के संचालकों मनीश शर्मा और उसकी पत्नी रुखसार, तथा सूर्या सैनी और उसके भाई सचिन सैनी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। खाद्य और आबकारी विभाग को भी इस संबंध में सूचित किया गया है।