अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मतगणना केंद्र में 14 टेबलों पर ईवीएम की गिनती की जा रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधि उपस्थित हैं।
पहले राउंड की गिनती के मुताबिक, भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 3995 वोटों से पछाड़ दिया है। फिलहाल, पोस्टल बैलट, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती जारी है।
मतगणना केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, और केवल अधिकृत लोग ही अंदर प्रवेश कर पा रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य अधिकारी और निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक उपस्थित हैं। मीडिया कर्मियों को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।
भा.ज.पा. के शुरुआती बढ़त ने पार्टी समर्थकों में उत्साह का माहौल बना दिया है, जबकि सपा के प्रतिनिधि स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।