उत्तराखंड के चंपावत जिले में सरकारी धन के गबन का मामला सामने आया है। दुबड़ बहुउद्देशीय सहकारी समिति में वित्तीय अनियमितताओं की जांच को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने सख्त आदेश जारी किए हैं।
प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश में कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में इस मामले की जानकारी दी गई थी, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि समिति के सचिव ने जमा किए गए धन का गबन किया है।
इस गंभीर आरोप के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने समिति को इस मामले की जांच करने और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में इस जांच के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा।
यह मामला सरकारी धन की लापरवाही और गबन से जुड़ा होने के कारण जिले में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।