उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

गजब के जालसाज…पहले बैंक में गिरवी रखी फैक्ट्री, फिर कर दिया सौदा, अब मुकदमा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।  हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के मालिक पर आरोप है कि उसने अपनी फैक्टरी को धोखाधड़ी से नोएडा के एक दंपती को बेच दिया। आरोप है कि कंपनी मालिक ने फैक्टरी को बैंक में गिरवी रखकर, झूठे दस्तावेजों के आधार पर 2.90 करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नहीं माना आदेश!... हाईकोर्ट का कड़ा रवैया, इन अफसरों को अवमानना नोटिस

पुलिस के अनुसार, नोएडा निवासी धवल खन्ना ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत दी। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी साक्षी खन्ना और रिश्तेदार प्राची खन्ना ने सिडकुल स्थित कम्पीटेंट पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के मालिक गुलशन कुमार चंडौक, उनके बेटे वरुण चंडौक और कविता चंडौक से औद्योगिक इकाई का लीज राइट ट्रांसफर-सेल डीड किया था। सौदा 2.90 करोड़ रुपये में तय हुआ था, जिसमें से 85 लाख रुपये नकद दिए गए, जबकि 2.5 करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... पेड़ में झूलता मिला वन कर्मी का शव, सनसनी

शिकायत में कहा गया है कि 27 जून 2023 और 10 जुलाई 2023 को इकरारनामा हुआ और यह बताया गया था कि संपत्ति बैंक में गिरवी नहीं रखी गई है। अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री-सेल डीड होने का वादा किया गया था, लेकिन पूरे भुगतान के बावजूद रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं की गई। जांच करने पर पता चला कि संपत्ति को बैंक में गिरवी रखा गया था, जिस कारण रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं... ये बने कुमायूं मण्डल के अपर निदेशक, लिया चार्ज

इसके अलावा, आरोप है कि जुलाई 2024 में चंडौक परिवार ने मीटिंग के बहाने धवल खन्ना और उनकी पत्नी को बुलाया और दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: hilldarpan@gmail.com

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में