उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

गजब के जालसाज…बाप-बेटे ने रची करोड़ों की साजिश! ऐसे खुला खेल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में ज़मीन से जुड़ी एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। राजधानी देहरादून में फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक में पहले से बंधक रखी गई भूमि को बेचने के आरोप में कोतवाली नगर पुलिस ने एक बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने करीब ₹1 करोड़ 26 लाख 50 हजार की ठगी को अंजाम दिया।

कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

विष्णु विहार, विकासनगर निवासी वर्णित अग्रवाल ने कोतवाली नगर में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ज़मीन की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उनके परिचित विजय सिंह परमार ने उन्हें कुआंवाला क्षेत्र में ज़मीन दिखाने की बात कही और मुलाकात करवाई अमरीश कुमार ओबेरॉय, उनके बेटे प्रणव ओबेरॉय और एक अन्य व्यक्ति श्रवण ओबेरॉय से।

यह भी पढ़ें 👉  कमरे में प्यार, बाहर बवाल!... हल्द्वानी में होटल में प्रेमी जोड़े के मिलने पर हंगामा

तीनों ने खुद को जमीन का मालिक बताया और एक फर्द (जमीन का दस्तावेज) पेश करते हुए दावा किया कि भूमि न तो किसी विवाद में है और न ही उस पर कोई बैंक लोन है। विश्वास दिलाने के बाद पीड़ित से ₹1.26 करोड़ में सौदा तय कर रकम प्राप्त की और जमीन की रजिस्ट्री भी करवा दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खौफनाक घटना...बोरे में बंद लाश देख सहमे लोग

रजिस्ट्री के बाद जब पीड़ित ने जमीन के दाखिल-खारिज (mutation) के लिए आवेदन किया, तो उन्हें पता चला कि उक्त भूमि पहले से ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास बंधक है। बाद में जांच में यह भी सामने आया कि जो दस्तावेज उन्हें सौंपे गए थे, वे फर्जी थे और पूरी डील पूर्व-नियोजित साजिश का हिस्सा थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा एक्शन...दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमरीश ओबेरॉय, प्रणव ओबेरॉय और श्रवण ओबेरॉय के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।

कोतवाली नगर प्रभारी प्रदीप पंत के अनुसार, अमरीश ओबेरॉय और प्रणव ओबेरॉय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, तीसरे आरोपी श्रवण ओबेरॉय की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में