उत्तराखण्ड जजमेंट देहरादून हिल दर्पण

गजब की जालसाजी!… डिग्री निकली झूठी, गई नौकरी, अब जेल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षक की नौकरी पाने वाले एक आरोपी को अदालत ने दोषी करार देते हुए पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अशोक कुमार सैनी की अदालत ने आरोपी लक्ष्मण सिंह रौथाण को दोषी पाते हुए ₹10,000 जुर्माने के साथ यह सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में आरोपी को तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

जनता इंटर कॉलेज, देवनगर में तैनात लक्ष्मण सिंह रौथाण पुत्र केदार सिंह रौथाण ने वर्ष 2003 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) से बीएड डिग्री प्राप्त करने का दावा किया था। इसी डिग्री के आधार पर उसे शिक्षक नियुक्त किया गया था। हालांकि, बाद में शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने डिग्री की सत्यता की जांच कराई।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा अध्यक्ष से मिले सीएम धामी...उत्तराखंड के इन मुद्दों पर हुआ गहन मंथन

डिग्री की जांच के लिए विश्वविद्यालय से संपर्क किया गया, जहां से प्राप्त रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि लक्ष्मण सिंह रौथाण के नाम से कोई बीएड डिग्री जारी नहीं हुई है। इसके बाद शासन स्तर पर विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर विस्तृत जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून के तेवर तेज...अभी और बढ़ेंगी मु‌श्किलें! 48 घंटे रहेंगे बेहद संवेदनशील

साक्ष्यों के आधार पर शिक्षा विभाग रुद्रप्रयाग ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके विरुद्ध धोखाधड़ी (IPC 420) और कूटरचना (IPC 468, 471) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद मामला अदालत में विचाराधीन रहा।

मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत गवाहों और दस्तावेजों के आधार पर अदालत ने लक्ष्मण सिंह रौथाण को दोषी करार दिया और उसे पांच साल की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें 👉  जन्मदिन पर रंगरेलिया!...प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ी गई पत्नी, वीडियो ने मचाया तहलका

गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग जिले में फर्जी दस्तावेजों के जरिए शिक्षक पद पर नौकरी हासिल करने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अब तक 28 फर्जी शिक्षकों को अदालत द्वारा दोषी ठहराकर जेल भेजा जा चुका है। शिक्षा विभाग इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए निरंतर सत्यापन अभियान चला रहा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में