उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल में नगर पालिका के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल के रवैये के खिलाफ तालाबंदी का ऐलान कर दिया है। सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और पालिका में पुलिस बुलाने के फैसले का विरोध किया।
घटना नगर पालिका कार्यालय में चल रहे वार्षिक ऑडिट के दौरान हुई। सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद ललिता दफौटी ऑडिट कक्ष में बैठने गईं, लेकिन पालिकाध्यक्ष ने उन्हें धमकाकर बाहर निकाल दिया। कक्ष में उस समय पालिकाध्यक्ष की एक रिश्तेदार भी मौजूद थी।
इसके बाद अन्य सभासद नाराज होकर पहुंचे, लेकिन उन्हें भी फटकार लगाकर कक्ष से बाहर किया गया। बाहर निकलते समय गुस्साए एक सभासद ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया। यह देख पालिकाध्यक्ष ने कोतवाली में फोन कर पुलिस बुला ली। एसएसआई दीपक बिष्ट और उनके कर्मी मौके पर पहुंचकर सभासदों को शांत करने में सफल रहे।
फिर भी, पुलिस बुलाने के फैसले के बाद सभासद विरोध में रहे और ईओ के कक्ष में धरना देकर पूरे कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी। सभासदों का आरोप है कि पालिकाध्यक्ष का व्यवहार अक्सर कठोर और अभद्र रहता है, जबकि वे अपने वार्ड की जनता से चुनी गई हैं। उनका कहना है कि वार्डों में कामकाज न होने पर शहरवासी उन्हें दोष देते हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष इस तरह के व्यवहार से उनका अपमान करती हैं। मामले में पालिकाध्यक्ष का पक्ष अभी ज्ञात नहीं हो पाया है।


