उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

बैंक लूट का प्रयास… बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, एक को लगी गोली

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाशों का एक बार फिर आमना-सामने हुआ है। ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में हुई इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। यह घटना ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस और बैंक लूटने की कोशिश करने वाले बदमाशों के बीच घटी। घायल आरोपी की पहचान भूप सिंह के रूप में हुई है, जो बिलासपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, खाली कारतूस और एक बैग बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... 23 जनवरी को अवकाश को लेकर जारी हुआ संशोधित आदेश

बीती रात, ट्रांजिट कैंप पुलिस गश्त पर थी और जैसे ही पुलिस टीम एक्सिस बैंक के पास पहुंची, उन्हें बैंक से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। पुलिस ने मौके पर जाकर बैंक की खिड़की टूटी हुई और एटीएम क्षतिग्रस्त देखा, जिससे उन्हें शक हुआ और टीम ने बैंक के अंदर दाखिल होकर एक युवक को पकड़ लिया। युवक ने अपनी पहचान भूप सिंह के रूप में दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका साथी नाजिम मोदी मैदान में खड़ा है। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को मोदी मैदान लेकर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन में निर्वाचन आयोग... इन सात विभागों को नोटिस, कार्रवाई के निर्देश

इस बीच, घने कोहरे का फायदा उठाकर आरोपी भूप सिंह पुलिस से बचने के लिए झाड़ियों के बीच भाग निकला और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें भूप सिंह के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, खोखे और एक बैग बरामद किया। आरोपी ने बताया कि उसका साथी नाजिम मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

भूप सिंह के खिलाफ बिलासपुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसे इलाज के बाद कोर्ट में पेश करेगी, जबकि फरार आरोपी नाजिम की तलाश जारी है। इस मुठभेड़ ने पुलिस की तत्परता और सख्ती को एक बार फिर साबित किया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में