पुलिस पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार में एक बार फिर छापेमारी करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। घटना में एक दारोगा की लाठी डंडे से जमकर पिटाई गयी। हमले में उनका सिर फट गया जबकि दो होमगार्ड जवान को काफी चोट आई। पुलिस एक अगवा की गई लड़की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई थी। घटना पहाड़पुर नाक्षेत्र की पूर्वी सरेया पंचायत के वार्ड तीन के वृति लिपनी गांव की है। हमले में केस के पीएसआई सोनू कुमार कांड के आईओ हैं जिनका सिर फट गया। होमगार्ड जवान मुन्ना कुमार पासवान जख्मी हो गए।
पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते शनिवार को एक साथ दो सगी बहनों के अपहरण की सूचना मिली थी। मामले में उसकी मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। एक लड़की को बेतिया से बरामद कर बुधवार को पुलिस थाना लाई थी। उसकी निशानदेही पर दूसरी अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस लिपनी गांव गई थी। जहां पुलिस पर हमला कर दिया गया।
बताया गया है कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया लिपनी गांव निवासी गांव के शंभू भगत के बेटे पर बहनों के अपहण का आरोप है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने और लड़की को बरामद करने के मकसद से गई थी। इसी दौरान युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस पर लाठी डंडा और रॉड से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दारोगा सोनू कुमार को पुलिस जीप से खींच कर बाहर निकाला और लाठी डंडे से प्रहार करने लगे।पुलिस की पिटाई की गई।
भीड़ से बचने के लिए दारोगा ने पिस्टल निकालकर लोगों को डराने की कोशिश भी की लेकिन हमलावर पीछे नहीं हटे। लाठी के प्रहार से दारोगा का सिर फट गया। एक सिपाही ने फटे सिर को गमछा से बांध कर दारोगा की जान बचाई। इस दौरान दारोगा का पिस्टल भी छीनने की कोशिश की गई। साथी जवानों के मोर्चा थामने के बाद हमलावर पीछे हटे।
इस मामले में मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मामला दो दिन पहले का है। पुलिस पर हमले के एक आरोपी को अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कुल सात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। आरोपी गिरफ्तार या सरेंडर नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने पहाड़पुर के थानेदार जितेंद्र कुमार को शो कॉज किया है। अगवा लड़की को रिहा कराने और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।