उत्तराखंड की धर्मनगरी में पुलिस ने देह व्यापार का बड़ा खुलासा किया है। सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बुधवार को छापा मारा। इस दौरान होटल के कमरों से युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया।
हरिद्वार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डैंसो चौक के पास एचएमटी ग्रांड होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल में छापा मारा।
छापेमारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से चार महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। पूछताछ में सामने आया कि यह पूरा रैकेट व्हाट्सएप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को पहले लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं, फिर सौदा तय होने के बाद होटल में बुलाया जाता था।
पुलिस ने मौके से होटल मालिक, मैनेजर और एक ग्राहक को भी हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य ब्रोकर फरार बताया जा रहा है। होटल संचालक और ब्रोकर मिलकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लड़कियां बुलवाकर यह गोरखधंधा चला रहे थे।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार ब्रोकर की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।