उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

होली पर आगजनी!… एसएसपी का बड़ा एक्शन, कोतवाल पर गिरी गाज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन हुई आगजनी की घटना ने पुलिस प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में एसएसपी ने कड़ा कदम उठाते हुए कोतवाली प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उन्हें कार्यालय में अटैच कर दिया। कोतवाल पर आरोप है कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उच्चाधिकारियों को सही जानकारी नहीं दी।

घटना के अनुसार, होली के दिन (शुक्रवार) देहरादून के बादामावाला स्थित आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे, जब अचानक कुछ और युवक वहां पहुंच गए। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि रेस्टोरेंट पहले से ही बुक है, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने कर्मचारियों को धमकाते हुए बैठने का दबाव बनाया। इसके बाद, दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और हाथापाई हो गई। कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट मालिक राहुल सेठिया को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... वित्त मंत्री का इस्तीफे का ऐलान

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर रेस्टोरेंट बंद करवा दिया। लेकिन, रेस्टोरेंट मालिक ने आरोप लगाया कि इसके बाद दोपहर करीब 3:12 बजे गुडरिच निवासी सागर और विकासनगर निवासी हिमांशु शर्मा उर्फ गोल्डी अपने 20-30 साथियों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचे और वहां आग लगा दी। रेस्टोरेंट के अंदर नौ केबिन, एक हॉल, किचन, स्टाफ रूम, गार्डन और बांस की चारदीवारी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि रेस्टोरेंट में रखी बाइक भी आग में जल गई और आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...मौसम में बड़ा बदलाव, जारी हुआ ये अलर्ट

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कई लोग लाठी-डंडे लेकर मौके से फरार होते हुए नजर आ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर दोनों आरोपियों और 20-30 अज्ञात युवकों के खिलाफ आगजनी और आपराधिक धमकी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक पर हमला... सीसीटीवी में कैद हुई घटना, चार गिरफ्तार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: hilldarpan@gmail.com

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में