उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एसटीएफ और ऊधमसिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चार अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, एक डबल बैरल बंदूक और 40 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस इसे एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क पर निर्णायक प्रहार बता रही है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान आसिम पुत्र शकील अहमद, निवासी धनसारा, थाना बाजपुर, के रूप में हुई है। आसिम बाजपुर में अपने परिवार के साथ नक्श गन हाउस नामक दुकान चलाता है। पुलिस के मुताबिक वह पिछले 10 वर्षों से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
करीब एक महीने तक चली गोपनीय निगरानी के बाद एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और रुद्रपुर पुलिस ने काशीपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे छापेमारी कर आसिम को हथियारों के साथ पकड़ा। उसके पास से 32 बोर की 4 ऑटोमैटिक पिस्टल, 12 बोर की इंडियन ऑर्डिनेंस डबल बैरल बंदूक, 30 कारतूस (12 बोर) और 10 कारतूस (32 बोर) बरामद किए गए। उसकी मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई।
जांच में यह भी सामने आया कि आसिम का संबंध 2016 के पंजाब नाभा जेल ब्रेक कांड से रहा है। उसने उस समय फरार गैंगस्टरों को 100 से अधिक कारतूस उपलब्ध कराए थे, जिसके बाद वह साढ़े छह साल पटियाला जेल में बंद रहा।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क की कड़ियां खुलेंगी और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। पुलिस ने इसे राज्य के लिए बड़ी सफलता बताया। ऑपरेशन में एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।


