उत्तराखंड में खाकी पर एक बार फिर दाग लगा है। नैनीताल में एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही एसआई पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला ने तहरीर में बताया कि 2022 में वह नैनीताल के एक न्यायिक संस्थान में तैनात थी, जहां एसआई ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का वादा करके उसे यौन शोषण का शिकार बनाया।
एसआई ने उसकी शादी टूटने और तलाक होने के बाद भी शादी करने का झांसा दिया, लेकिन अब वह शादी से मुकर गया है।
महिला कांस्टेबल के आरोप पर पुलिस ने एसआई नरेश पंत के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (धमकी) के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कोतवाल उमेश मलिक ने मामले की पुष्टि की है।