उत्तराखण्ड कुमाऊं चंपावत मौत राष्ट्रीय

सीमा पर बलिदान… उत्तराखंड का एक और लाल शहीद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के लिए एक बेहद दुःखद और स्तब्ध कर देने वाली खबर सामने आई है। जम्मू–कश्मीर के पुंछ के मेंढर तहसील क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के पास LOC पर तैनात चम्पावत निवासी भारतीय सेना का एक जवान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान दीपक सिंह पुत्र शिवराज सिंह, निवासी खरही गांव, पाटी तहसील, चम्पावत, के रूप में हुई है।

दीपक सिंह भारतीय सेना की 18 कुमाऊं रेजिमेंट में बतौर अग्निवीर तैनात थे। बीते शनिवार को वह अग्रिम चौकी पर ड्यूटी पर थे, तभी दोपहर करीब ढाई बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। साथी जवानों के पहुंचने पर दीपक को खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ पाया गया। उन्हें तुरंत बटालियन के चिकित्सा शिविर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मिलन की लालसा…झूठी कहानी! किशोरी के इंस्टाग्राम फ्रेंड ने बनाया सरप्राइज

घटना की गंभीरता को देखते हुए सेना अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गोली दुर्घटनावश चली या किसी और कारण से। पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। सेना अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक तौर पर यह दुर्घटनात्मक गोलीबारी का मामला प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर का मेगा ऑपरेशन... 9 कॉलोनियां ज़मीनदोज़! मचा हड़कंप

शहीद दीपक सिंह के परिवार में उनके निधन की खबर से कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, दीपक 10 दिन पहले ही छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। महज दो वर्ष पहले अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए दीपक अपने माता–पिता का सहारा थे। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और ग्रामीण उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत

रेजिमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर 24 नवंबर तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में