पाकिस्तान से यूपी तक चर्चा का विषय बनी सीमा हैदर की कहानी के बाद अब एक और अंतर्राष्ट्रीय दोस्ती की कहानी सामने आई है। हांगकांग से मैनपुरी पहुंचे माया तमांग और कृष्ण कुमार उर्फ किशन का मामला अब गांव में चर्चा का विषय बन गया है। तीन साल पहले फेसबुक पर दोस्ती करने वाले माया और किशन के बीच अब मुलाकात हुई, जिससे गांव में हलचल मच गई।
मामला मैनपुरी के बेवर क मानपुरहरी गांव का है, जहां के कृष्ण कुमार उर्फ किशन की फेसबुक पर हांगकांग की माया तमांग से दोस्ती शुरू हुई थी। शुरुआत में ‘हैलो’ और ‘हाय’ से बातचीत शुरू होने के बाद यह दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ी और तीन सालों तक दोनों लगातार संपर्क में रहे। हाल ही में माया ने दिल्ली से मैनपुरी जाने का निर्णय लिया और किशन से मिलने के लिए गांव पहुंची।
माया तमांग ने बताया कि वह मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और हांगकांग में केयरटेकर के रूप में काम करती हैं। उनका कहना था कि शादी के बारे में उन्होंने अभी तक नहीं सोचा है, लेकिन वे किशन और उसके परिवार के साथ कुछ दिन बिताने आई हैं। माया की वापसी 11 दिसंबर को हांगकांग के लिए है।
किशन कुमार, जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, ने भी कहा कि उनकी माया से सिर्फ दोस्ती है और उन्होंने शादी के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, गांव और परिवार के लोग मानते हैं कि यह दोस्ती भविष्य में शादी में बदल सकती है।