मोदी सरकार की ओर से आम जनता को लोकसभा चुनाव से पहले तोहफा दिया है।
सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर 2 रुपये प्रति लीटर घटा दिए हैं। नई कीमतें शुक्रवार (15 मार्च) से लागू होगी। बता दें, आम जनता द्वारा लंबे समय से पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की मांग की जा रही थी।
नवंबर 2021 से पेट्रोल 15 रुपये हुआ सस्ता
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा गया कि आज की कटौती को मिला दिया जाए तो नंवबर 2021 से पेट्रोल 15 और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है।