उत्तराखंड के कर्मकार बोर्ड में करोड़ों रुपये की अनियमितता के मामले में आरोपी शिक्षा विभाग की निलंबित बीईओ, दमयंती रावत के खिलाफ अब एक और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के अनुसार, दमयंती पर बिना एनओसी के दूसरे विभाग में जाने का आरोप है, और इस मामले में कार्मिक एवं वित्त विभाग से परामर्श लिया जा रहा है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
दमयंती रावत, जो वर्तमान में सहसपुर में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, पहले बिना शिक्षा विभाग की एनओसी के बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण अभिकरण की निदेशक बनीं। इसके बाद 2018 में वे उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव बनीं।
इस नियुक्ति पर शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना किए जाने पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद तत्कालीन शिक्षा सचिव भूपिंदर कौर औलख ने मामले की जांच का आदेश देते हुए तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी।
अब, शिक्षा सचिव के मुताबिक, कर्मकार बोर्ड में सचिव रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं का मामला और भी गंभीर हो गया है। दमयंती को आरोप पत्र दिया गया है और मामले में बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है।badi