उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार जोरों पर है, और भाजपा ने चुनावी माहौल में अपनी ताकत बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के स्टार प्रचारक, अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मैदान में उतर चुके हैं। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा नगर पंचायत में रोड शो किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी रेखा देवी और सभासद प्रत्याशियों का समर्थन किया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता, स्थानीय जनता, व्यापारी और युवा शामिल हुए। सीएम धामी ने जोर देते हुए कहा कि इस चुनाव में आम जनता के पास ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाने का मौका है, जो नगर के विकास को तिगुनी गति देगी। उन्होंने कांग्रेस को विकास विरोधी करार देते हुए जोरदार हमला बोला, और भाजपा के नेतृत्व में विकास के नए द्वार खोलने का दावा किया।
निकाय चुनाव के अंतिम दौर में राजनीतिक सरगर्मियां और भी तेज हो गई हैं। काशीपुर में कांग्रेस से मेयर पद की पूर्व प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया, जो कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। मुक्ता सिंह के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को आगामी चुनावों में और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भाजपा अब अपनी नई सदस्य के समर्थन से चुनावी मैदान में और भी ताकत के साथ उतरेगी।