उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को हरिद्वार जिले के लक्सर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा खनन सामग्री से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक टायर फटने से हुआ, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जा भिड़ी। इस हादसे में 22 वर्षीय ट्रैक्टर चालक नवीन और 25 वर्षीय बाइक सवार मेहताब की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि नवीन पीपली गांव के रहने वाले थे और ट्रैक्टर-ट्रॉली में मजदूरी का काम करते थे। शुक्रवार को नवीन सोनाली नदी से खनन सामग्री लेकर लौट रहे थे, तभी हुसैनपुर गांव के पास ट्रैक्टर का टायर फट गया और वाहन बेकाबू होकर बाइक से टकरा गया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड खनन वाहनों के कारण क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन प्रभावी कदम नहीं उठा रहा।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों वाहन कोतवाली में रखे गए हैं। मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


