उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

उत्तराखंड में एक और हादसा…घर की दीवार तोड़ आंगन में घुसा वाहन, महिला की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले से सामने आया है, जहाँ लंबगांव मोटर मार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे की जांच शुरू कर दी। महिला की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें 👉  गौरव और प्रेरणा का दिन... पुलिस अफसरों और विभूतियों को खास सम्मान

उत्तरकाशी के मानपुर की निवासी रेखा मेहर (42 वर्ष) शुक्रवार सुबह अपने घर के आंगन में धूप सेंक रही थीं। इसी दौरान उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रही बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर घर की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास हड़कंप मच गया और परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ... सेना बैंड और गायक ने जगाई देशभक्ति की भावना

घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष भावना कैंथोला ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘अब नहीं होगा खतरा’....आवारा पशुओं पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर की दीवार तोड़ते हुए आंगन में घुस गया और महिला उसकी चपेट में आ गई। घटना के बाद पुलिस पूरे घटनास्थल की पड़ताल में जुटी हुई है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में