हल्द्वानी। देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं। हल्द्वानी के अंबिका विहार निवासी अनीषा सक्सेना ने सीए बनकर क्षेत्र और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
अनीषा ने सीमित संसाधनों के बावजूद यह साबित किया है कि अगर आप में कुछ कर गुजरने का जुनून है तो सफलता प्राप्त की जा सकती है। उनकी इस सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अनीषा ने 12वीं की शिक्षा निर्मला कावेंट स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विवि से कॉमर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद दिल्ली से सीए की कोचिंग ली।
इसके बाद उन्होंने घर पर ही सीए परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और आखिरकार अनीषा की मेहनत रंग लाई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां अरूणा सक्सेना, पिता आलोक सक्सेना, दादी सन्तोष सक्सेना, चाचा सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य एबी इंटर कालेज एसके सक्सेना और गुरुजनों को दिया है। अनीषा के पिता आलोक सक्सेना कुछ समय पूर्व सेंचुरी पेपर मिल से अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं। माता ग्रहणी हैं और भाई एयरटेल कम्पनी में उच्च पद पर कार्यरत है।