नैनीताल में भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज की बस एक गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने एक गलत दिशा से आ रही बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ी को बचाने का प्रयास किया।
पैरापिट को तोड़ते हुए बस करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दंपती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 26 यात्री घायल हो गए। घायलों में से 24 को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल और 1 को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि छह की हालत गंभीर बनी हुई है। एक घायल को ऋषिकेश हेली एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया।
प्रथम दृष्टया जिला प्रशासन ने दुर्घटना का कारण बस चालक द्वारा अन्य वाहन को रास्ता देने के दौरान बस के अनियंत्रित होने को बताया है। बस चालक के अनुसार, जब वह भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बीएमडब्ल्यू गाड़ी गलत दिशा में आ गई, जिससे उसे बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में बस चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मौके पर भीमताल पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत पहुंच गईं, लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था।